भरथना। संवाददाता
भरथना कोतवाली में स्थित ताखा तहसील क्षेत्र के परिषदीय कंपोजिट विद्यालय सोरों से दो दिन की छुट्टी के दरम्यान ताले तोड़कर चोर बच्चों के खेलकूद, मिडडे मील का खाद्यान्न समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने गांव के ही दो नशेबाज युवकों के खिलाफ विद्यालय में चोरी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
विद्यालय प्रधानाध्यापक अब्दुल हमीद ने बताया कि शनिवार-रविवार की छुट्टी के चलते विद्यालय दो दिन से बंद था। इसी बीच बदमाशों ने विद्यालय परिसर में घुसकर कार्यालय का कुंडा तोड़कर उसमें रखी अलमारी से अन्य कमरों की चाबियां निकाल कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग गए। बदमाशों ने कंपोजिट परिसर के प्राइमरी व जूनियर कैम्पस के कुछ कमरों की चाबियां नहीं मिलने पर उनके कुंडे भी तोड़ दिए गए। घटना में दो गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, पांच पंखे, एक एम्पलीफायर, स्पीकर, 6 एलईडी बल्ब, दस चटाई, खुरपी, फावड़ा ,खाद्यान्न-बर्तन व खेलकूद का सामान चोरी हो गए। रविवार को सूचना मिलने पर शिक्षामित्र अमर सिंह ने डायल 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। मामले में प्रधानाध्यापक ने गांव के दो लोगो पर सामान चोरी किए जाने का संदेह जताते हुए विभागीय अधिकारियों व पुलिस को घटना की सूचना दी है। जिसमें आरोप लगाया गया कि गांव के रहने वाले दोनों युवक जो कि नशे के आदी है। जिनके पहले भी विद्यालय में चोरी की वारदात में नाम सामने आए थे। गांव वालों ने उन्हें रात के समय विद्यालय परिसर की बाउंड्री के पास खड़ा हुआ देखा था। थाना प्रभारी केएल पटेल ने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय में हुई की चोरी घटना की जांच की जा रही है।