फरीदाबाद। मिड-डे मील में छिपकली मिलने के कारण जिले के करीब 25 हजार बच्चों को भूखे पेट ही पर लौटना पड़ा। कई बच्चे खाना खाने बैठ चुके थे लेकिन सुरक्षा के लिहाज से उनके आगे से प्लेट उठा ली गई। उन्हें बगैर खाना खिलाए ही पर लौटा दिया गया।
जिले में बुधवार को सरकारी स्कूलों में सजगता के बीच निराशा का माहौल रहा। पहली से पांचवीं कक्षा तक के करीब 70 हजार बच्चे जिले में पढ़ाई कर रहे हैं। मिड डे मील स्कूल में छठी से आठवीं कक्षा तक के करीब 20 हजार विद्यार्थी है सभी स्कूलों में नौ बजे तक मिड-डे-मील का खाना पहुंच जाता है। बुधवार सुबह करीब दस बजे चंदावली स्कूल में मिड-डे- मील के कंटेनर खुले तो छिपकली देख प्रबंधन दंग रह गया। इसकी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से स्कूल हेड को दी गई जिला शिक्षा अधिकारी ने भी तुरंत खाना वितरण पर रोक लगा दी। हालांकि संदेश
करीब दस बजे स्कूलों तक पहुंचा। ऐसे में कई स्कूलों ने तब तक बच्चों के सामने खाने को प्लेट लगा दी थी। कई ने खाना खा भी लिया जहां खाना बितरण हो गया था. वहां के स्कूल हेड ने तुरंत बच्चों को ऑब्जर्वेशन में रखा। साथ ही स्वयं भी खाने की जांच की। अन्य स्कूलों में बच्चों के सामने से खाने की प्लेट उठा ली गई। ब्यूरो