लखनऊ।बेसिक शिक्षा विभाग में 119 खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की मजिस्ट्रेट जांच की मांग की है।उप्र विद्यालय निरीक्षक संघ (खण्ड शिक्षा अधिकारी संघ) ने गुरुवार को बैठक की और कहा कि शिक्षा निदेशक ने बिना सुनवाई का मौका देते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी जबकि मान्यता का ऐप ही त्रुटिपूर्ण है। प्रदेश अध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि जिन बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई वे या तो उस अवधि में अवकाश पर थे या फिर मोबाइल में ऐप पर पेन्डेंसी प्रदर्शित नहीं हुई। संघ ने वास्तविक दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों को दी गई प्रतिकूल प्रविष्ट पर प्रत्यावर्तित करने की मांग की। बैठक में बेसिक शिक्षा निदेशक के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव भी पारित हुआ। उन्होंने कहा कि 1988 से बीईओ की न तो पदोन्नतियां हुईं और न ही एपीसी के प्रकरणों के निस्तारण में कोई रुचि ली जा रही है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शुक्ला, महामंत्री वीरेन्द्र कुमार कनौजिया, संयुक्त मंत्री आरपी यादव, उपाध्यक्ष (महिला) इंदिरा, विधि मंत्री माधवराज त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष आरपी सिंह मौजूद रहे।
129
previous post