प्रधानों की सक्रियता से ही बढ़ सकेगा शिक्षा का स्तर
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। प्राथमिक विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा और तकनीकी को बढ़ावा देना आज की जरूरत है। ग्राम प्रधानों को भी इस दिशा में पहल करनी होगी। उनकी सक्रियता से शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। कोईराजपुर स्थित संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने ये बातें कहीं। वह ग्राम प्रधान और स्थानीय प्राधिकारी के सदस्यों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि ग्राम प्रधान सक्रिय होंगे तो क्षेत्र तथा जिला अग्रणी होगा। निपुण भारत के लक्ष्यों में भाषा तथा गणित की दक्षताओं को प्राप्त करने के लिए उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का सुझाव दिया। इस दौरान बेसिक शिक्षा की विभिन्न योजनाओं का वीडियो और पावर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। बेसिक मंत्री ने विज्ञान प्रर्दशनी का उद्घाटन भी किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान के विभिन्न मॉडल तथा सहायक सामाग्रियों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में राज्य परियोजना के सदस्य माधव तिवारी, श्याम किशोर ने भी संबोधित किया। बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने अतिथियों का सम्मान किया।