लखनऊ। शिया पीजी कॉलेज में छह अगस्त को राष्ट्रगौरव परीक्षा के दौरान शिक्षक पर हमले के आरोपी छात्र को निलम्बित कर दिया है। शिया कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शबीह रजा बाकरी ने कहाकि छात्र को व्हॉट्सएप और स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्पष्टीकरण नोटिस भेजा गया था। मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बना दी गई है। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती है। तब तक आरोपी छात्र राहुल तिवारी को निलम्बित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बीती छह अगस्त को परीक्षा ड्यूटी कर रहे शिक्षक डा. धर्मेन्द्र कुमार पर छात्र राहुल ने हमला कर दिया था
92