सुल्तानपुर, कुड़वार: कक्षा एक से तीन तक के बच्चों में शिक्षा का स्तर सरल बनानें के लिए भाषा व गणित को बच्चों को शब्दों व अंको में सरलता पूर्वक पढ़ने व लिखने के लिए शिक्षकों को निपुण भारत लक्ष्य योजना के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है।मंगलवार को खण्ड शिक्षाधिकारी श्यामबिहारी ने प्रशिक्षण का उद्घाटन किया।
बताया कि क्षेत्र के प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय से 593 शिक्षकों व शिक्षामित्रों को छः बैच में प्रशिक्षित किया जाना है। पहला वैच 50-50 का है