अमावां। सोमवार को ब्लॉक सभागार में खंड शिक्षाधिकारी रत्नामणि मिश्रा ने एक बैठक कर लापरवाह हेड मास्टरो के पेंच कसे। बैठक में विद्यालय के हेडमास्टर को बीईओ श्रीमती मिश्रा ने बच्चों को नि:शुल्क पुस्तके उनके अभिभावक के खाते पर कोविडकाल के दौरान बंद विद्यालय का एमडीएम कन्वर्जन कास्ट व डीबीटी के अंतर्गत यूनिफार्म आदि का धन तुरंत भेजने के निर्देश दिए।
बैठक में स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम ,निपुण भारत मिशन पर विस्तृत चर्चा की। बैठक को सम्बोधित करते हुए बीईओ ने कहा कि आप सब मानव सम्पदा पर डाटा दुरुस्त कराए व आय व योग्यता आधारित फार्म तुरंत भरवाए। विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने के साथ शैक्षिक गुणवत्ता दुरुस्त रखे। इस कार्य में लापरवाह शिक्षको पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एआरपी जेपी रावत, प्रेरणा सारथी वीरेंद्र सिंह, प्रधानाध्यपक राजीव शुक्ला, प्रमिला पाण्डेय, राजकुमार, अविनाश, ज्योति, कोल्ली, कमल कुमार, कृष्णा शंकर यादव, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, सुरेश सिंह आदि सहित सभी स्कूलों के हेडमास्टर मौजूद रहे।