पीसीएस मेंस की तैयारी कर रहे छात्र की मिली लाश
प्रयागराज, । प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह पीसीएस मेंस की तैयारी में जुटा था। घटना से उसके परिवार में कोहराम मचा रहा। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर देवरिया चले गए।
कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि देवरिया जिले के लार निवासी अनिल का बेटा रुदेश्वर प्रसाद छोटा बघाड़ा में विजय त्रिपाठी के मकान में किराये पर रहता था। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। बताया जा रहा है कि रविवार दिन में वह कहीं गया था। वापस आने के बाद कमरे में सो गया। शाम तक वह बाहर नहीं निकला। रात में जब लॉज में रहने वाले लड़कों ने उसका दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा खोला गया तो कमरे के अंदर बिस्तर पर रुदेश्वर पड़ा था। उसके मुंह पर पानी का छींटा डाला लेकिन फिर भी कोई असर नहीं दिखा। सूचना मिलने पर कर्नलगंज पुलिस भी पहुंच गई। छानबीन की गई लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। छात्र का वजन बहुत ज्यादा था। लड़कों ने बताया कि उसका पीसीएस प्री में चयन हो गया था। वह मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सोमवार को डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। जांच के लिए विसरा प्रिजर्व किया गया है। गांव से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे रुदेश्वर के भाई सोमेश्वर समेत अन्य परिजनों की आंखें नम थीं।