पीसीएस 2022 मेंस के लिए आवेदन 25 तक
● अभ्यर्थी 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं● मुख्य परीक्षा 27 सितंबर से प्रस्तावित
पीसीएस 2022 मेंस के लिए आवेदन 25 तक
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2022 की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
27 जुलाई को घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में सफल कुल 384 रिक्त पदों के सापेक्ष 5964 अभ्यर्थी 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा 27 सितंबर से प्रस्तावित है। इस भर्ती के लिए 602974 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जिनमें से 329310 अभ्यर्थी 12 जून को प्रदेश के 28 जिलों में 1303 केंद्रों पर आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। पीसीएस में एसडीएम के 39, डिप्टी एसपी के 93, बीडीओ 36, नायब तहसीलदार 34 और बीएसए के 13 समेत अन्य विभागों के पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक और कटऑफ आदि की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध की जाएगी।