लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के दफ्तरों में समूह ग के कार्मिकों का पटल परिवर्तन सरकार और विभाग की मंशा के अनुरूप नहीं हुआ है। पटल परिवर्तन पूरा नहीं होने से मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक पटल परिवर्तन की रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं। निदेशक सर्वेद्र विक्रम सिंह ने सभी मंडलीय शिक्षा निदेशकों से पटल परिवर्तन की रिपोर्ट तलब की है। सूत्रों के मुताबिक पटल परिवर्तन नियमानुसार न करने वाले मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने की तैयारी है।
115