एटा : प्राथमिक विद्यालयों में सिर्फ दस हजार पगार पर कार्यरत शिक्षामित्रों को दो माह से मानदेय नहीं मिला है। उससे शिक्षामित्र आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। मानदेय न मिलने से शिक्षामित्रों के लिए रक्षाबंधन का त्योहार इस बार भी फीके होने की संभावना है। दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने बीएसए को ज्ञापन देकर रक्षाबंधन से पूर्व मानदेय दिलाए जाने को मांग की है।
शनिवार को दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सुद्योतकर यादव ने बीएसए संजय सिंह को ज्ञापन सौंपा है। इसमें बताया है कि शासन ने शिक्षामित्रों का मानदेय अगले महीने की 8 तारीख तक उनके खातों में भिजवाया जाना सुनिश्चित कर दिया गया है। इसके बावजूद जिले के बेसिक शिक्षा योजना के शिक्षामित्र को बीते दो माह से मानदेय नहीं मिला है। शासनादेश में अगले महीने की दो तारीख तक शिक्षामित्रों की मासिक उपस्थिति प्रपत्र वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय में भिजवाने का भी समय नियत किया गया है। इसके बावजूद वित्त लेखा अधिकारी कार्यालय को नियत समय से उपस्थिति प्रपत्र नहीं मिल पा रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में होशियार सिंह यादव, पंकज चौहान, आलोक मिश्रा, सुकलेश यादव, शैलेन्द्र पाठक, सुग्रीव सिंह, राजीव कुमार, शिव कुमार, सतीश चंद्र मौजूद रहे।