संतकबीरनगर,
शिक्षक समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायन गुट का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष व मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा से मिला। श्री द्विवेदी ने शिक्षकों के लंबित चयन वेतनमान, एरियर, मृतक आश्रित की नियुक्ति, बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया व तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान का मुद्दा उठा।
जिला विद्यालय निरीक्षक मन मोहन शर्मा ने वार्ता के दौरान बताया कि चयन वेतनमान की लंबित सभी पत्रावली संस्तुत कर दी गई है। नवनियुक्त शिक्षक बकाया एरियर भुगतान की पत्रावली समुचित पत्रों व कागजात के साथ कार्यालय में प्रस्तुत करें। अनुमन्यता कराकर सभी का भुगतान करेंगे। बेलहर के मृतक शिक्षक जंग बहादुर पाल के पुत्र को आश्रित नौकरी देने का भी अनुरोध किया गया।
श्री द्विवेदी ने बताया कि जनपद में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों को अप्रैल माह से वेतन नहीं मिला है, जबकि बस्ती सहित अन्य जनपदों में मई माह तक का वेतन निर्गत कर दिया गया है। इस पर उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों से वार्ता कर प्रकरण में कोई निर्णय लेंगे। बोर्ड परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया पारिश्रमिक के लिए बजट की मांग की गई है। बजट प्राप्त होते भी भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। श्री द्विवेदी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराया गया कि कई विद्यालय के प्रबंधक शिक्षकों के चयन वेतनमान की पत्रावली कार्यालय में प्रस्तुत नहीं कर रहे हैं। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे प्रकरणों की समीक्षा करके समुचित कार्रवाई की जाए। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने पटल सहायक को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों को पत्र निर्गत कर चयन वेतनमान की पत्रावली मंगाई जाएगी। वार्ता के दौरान जिला मंत्री गिरजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, जितेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।