ऊसराहार।
ताखा क्षेत्र में उच्च प्राथमिक विद्यालय बछरोई शिक्षकों की कमी से बंद है। इसके चलते यहां 88 छात्रों को जुलाई से शिक्षा नहीं मिल पा रही है क्योंकि यहां किसी भी शिक्षक की तैनाती नहीं की गई है। स्कूल अभी तक बंद चल रहा है। यहां गेट पर ताला लगा रहता है।
विकास खंड ताखा का बेसिक शिक्षा विभाग का एक स्कूल एक महीने से बंद पड़ा है। यहां पढने वाले छात्र छात्राओं का भविष्य चौपट हो रहा है। डीबीटी, मिडडे मील से लेकर सभी व्यवस्थाएं बंद है। स्थिति यह है कि बच्चे रोजाना स्कूल आते हैं और मुख्य गेट पर ही ताला देखकर मायूस होकर वापस चले जाते हैं। इसमें पढ रहे 88 छात्रों को डीबीटी के माध्यम से मिलने वाली 1200 रुपये की रकम भी नहीं मिल सकी है। पूर्व में यहां 88 छात्र छात्राओं पर एक मात्र शिक्षक की तैनाती रही थी। जो काफी समय से स्कूल नहीं आ रही थी विभाग ने उनका वेतन रोक दिया था। जिसके बाद उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन कर दिया।
इस सम्बन्ध में अभिभावकों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गयी है लेकिन अभी तक स्कूल को खोला नहीं गया है। उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्हें ड्रेस, जूते, मोजे, बैग की कोई रकम नहीं मिल पाई है। खंड शिक्षा अधिकारी ताखा उपेन्द्र भारती का कहना है कि अस्थाई सम्बद्धीकरण पर रोक हैं स्कूल बंद होने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है।