प्रतापगढ़ : प्राथमिक विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरने से भयभीत बच्चे दूसरे दिन शनिवार को स्कूल के भवन में प्रवेश करने से घबराते रहे। उनके चेहरे पर दहशत के भाव दिखे। ऐसे में शिक्षकों ने सभी बच्चों को भवन के बाहर खुले में बैठाकर पढ़ाया।
विकास खंड मानधाता के प्राथमिक विद्यालय नूरपुर की छत का प्लास्टर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे भरभराकर गिरने लगा। इसे संयोग ही कहिए कि प्लास्टर किसी बच्चे व शिक्षक के ऊपर नहीं गिरा लेकिन आस-पास रहे बच्चे चीखते हुए भागे। इसके बाद घंटेभर तक विद्यालय में अफरातफरी का माहौल रहा। दूसरे दिन शनिवार को स्कूल में आधी संख्या में ही बच्चे आए, इसमें से अधिकतर बच्चे विद्यालय के भवन में प्रवेश करने से घबराते रहे। शिक्षकों ने यह देखकर बच्चों को भवन के बाहर बैठाकर पढ़ाना शुरू कर दिया। शनिवार को पूरे दिन कक्षाएं खुले आसमान के नीचे चली।
सुरक्षित कक्ष में भी बैठने से डरते रहे बच्चे
प्राथमिक विद्यालय नूरपुर का पुराना भवन बेहद जर्जर दशा में है, शुक्रवार को इसी भवन के एक कमरे का प्लास्टर टूटकर गिरा था। इसके अलावा अतिरिक्त कक्ष के दो कमरे ठीक हैं। शनिवार को शिक्षक बच्चों को इसी कमरे में बैठाना चाह रहे थे लेकिन बच्चे डर से अंदर जाने को तैयार नहीं हुए।