शिक्षक संकुल विद्यालय को निपुण विद्यालय के रूप में विकसित किए जाने के संबंध में
समस्त शिक्षक संकुल , BEO , BSA एवं डायट प्राचार्य कृपया ध्यान दें-
आप अवगत हैं कि प्रभावी कक्षा शिक्षण , बेस्ट एवम इनोवेटिव प्रैक्टिसेज को साझा किए जाने , समन्वित एवम सहयोग की कार्य संस्कृति के विकास तथा अकादमिक गतिविधियों के क्रियान्वयन के साथ ही शिक्षकों में ऊर्जा संचरण हेतु न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षक संकुल की व्यवस्था की गई है ।
तत्क्रम में शिक्षक संकुल विद्यालयों को सुनियोजित कार्य योजना के माध्यम से जुलाई , 2023 तक निपुण विद्यालय विकसित करने हेतु निम्नवत मुख्य गतिविधियों का संचालन किया जाय:
▪️निपुण लक्ष्य का अभिभावकों एवं समुदाय में व्यापक प्रचार-प्रसार।
▪️ समय सारणी के अनुसार शिक्षण कार्य।
▪️आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका में वर्णित दैनिक / साप्ताहिक शिक्षण योजना का अनुपालन ।
▪️ प्रिंटरिच के प्रयोग से इंगेजिंग लर्निंग एनवायरमेंट।
▪️निपुण तालिका अद्यतन करना।
▪️निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से बच्चों का आकलन।
▪️शिक्षण योजना / शिक्षक डायरी नियमित रूप से बनाना एवं उपयोग ।
▪️पुस्तकालय के लिए कालांश का निर्धारण एवं लाइब्रेरी बुक्स का बच्चों द्वारा पढ़ा जाना ।
▪️बच्चों को अभ्यास कार्य/गृह कार्य पर विशेष ध्यान देना।
▪️ शिक्षक संकुल बैठकों में टैलेंट एक्सचेंज एवम ऊर्जा संचरण।
▪️ दीक्षा के प्रयोग हेतु वालंटियर का समूह बनाना।
▪️उत्कृष्ट शैक्षणिक वीडियो के माध्यम से कक्षा शिक्षण पद्धतियों को रोचक एवं प्रभावी बनाना।
अतः शिक्षक संकुल के विद्यालयों को निपुण विद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु निरंतर एवम कटिबद्ध प्रयास सुनिश्चित करें। हमें पूर्ण विश्वास है कि इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को आप अवश्य ही हासिल करेंगे । शिक्षक संकुल का आगामी नवीनीकरण भी इन्हीं मानकों की सफलता पर किया जायेगा ।
आज्ञा से,
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश