,प्रयागराज:हर घर तिरंगा अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों और कार्यालयों में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। सभी प्रधानाचार्यों को इस आयोजन के वीडियो और फोटोग्राफ परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखा है। सचिव दिब्यकांत शुक्ल की ओर से जारी पत्र के मुताबिक आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है। इससे संबंधित फोटोग्राफ और वीडियो अपलोड कराए जाने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर लिंक दिया गया है।
97