गाजीपुर, । जनपद के 2269 परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को अब शिक्षकों की ओर से गणित व विज्ञान की पढ़ाई खेल खेल में करायी जाएगी। छात्रों के मन से गणित व विज्ञान का हौवा दूर किया जाएगा। शिक्षक छात्रों को आसानी से गणित व विज्ञान समझाएं, इसके लिए टिप्स बताए जाएंगे। इन विषयों के क्रियाएं करके रोचक ढंग से पढ़ाया जाएगा। गणित के फार्मूले रटवाए नहीं, बल्कि करके समझाए जाएंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालयों के छात्रों का गणित व विज्ञान को मजबूत करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। विभाग की ओर से गणित व विज्ञान के बेहतरीन शिक्षकों को चयनित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि इन विषयों को नवाचारी ढंग से पढ़ाने के कई रोचक प्रयोग सिखाए जाएंगे। जैसे चुंबकीय पेंसिल को हवा में लटका देना, इलेक्ट्रिक मोटर व डायनुमा बनाकर उसमें निहित सिद्धांत की गहरी समझ बनाना। गणित में पेपर फोल्डिंग से ज्यामितीय बनाने, पांचों प्लेटोनिक सालिड्स, गणितीय संक्रियाओं पर रोचक गतिविधियां कराकर के गणित की व्यवहारिकता पर जोर दिया गया। अब बच्चों को रटने वाली प्रणाली से मुक्त रखा जाएगा। प्रत्येक ब्लाक के गणित व विज्ञान के शिक्षक इन नवाचारी प्रयोगों को सीखेंगे। इसके लिए चरणबद्ध व्यवस्था बनाई जाएगी। इससे छात्रों को पढ़ाई करने में राहत मिलेगी। परिषदीय विद्यालयों के छात्र व छात्राओं में गणित व विज्ञान को लेकर समझ भी विकसित होगा।