हापुड़: टीजीटी, पीजीटी परीक्षा के लिए जनपद में दस परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव भेजा गया है। डीआईओएस ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक चयन बोर्ड को रिपोर्ट भेज दी है।
टीजीटी, पीजीटी परीक्षा को लेकर तैयारियां चल रही हैं। डीआईओएस ने दस परीक्षा केंद्रों के संबंध में चयन बोर्ड को रिपोर्ट भेजी है। इनमें एसएसवी इंटर कॉलेज, श्री शांति स्वरुप कृषि इंटर कॉलेज, दीवान इंटर कॉलेज हापुड़,एकेपी इंटर कॉलेज हापुड़, श्री जैन कन्या इंटर कॉलेज, ताराचंद इंटर कॉलेज हापुड़, मारवाड़ इंटर कॉलेज पिलखुवा, सर्वोदय इंटर कॉलेज पिलखुवा, राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज और श्री चंडी विद्यालय पिलखुवा शामिल हैं। डीआईओएस पीके उपाध्याय ने बताया कि टीजीटी, पीजीटी परीक्षा के लिए जिले में दस केंद्रों के संबंध में चयन बोर्ड को रिपोर्ट भेजी गई है। उक्त केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य सुविधाएं पूर्ण हैं। इनमें कितने केंद्रों पर परीक्षा होगी, यह फाइनल सूची अभी तय नहीं हुई है।