लखनऊ- ।राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए माध्यमिक शिक्षक शुक्रवार से 13 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। इसमें प्रदेश के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों और संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, अध्यापक आवेदन कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी कर दिया है। राज्य स्तर पर चयनित अध्यापकों की आपराधिक पृष्ठभूमि जांच एलआईयूी से करवाई जाएगी।वेबसाइट (school.upmspedu.edu.in) पर सभी सूचनाएं व प्रक्रिया मौजूद है। इसके अलावा मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार 2022 के लिए यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। 14 से 20 अगस्त तक जिला स्तरीय समिति पात्र अध्यापकों का चयन कर मंडलीय समिति को सूची भेजेगी। 21 से 25 अगस्त तक मंडलीय समिति पुर्न परीक्षण कर पात्र अध्यापकों का प्रस्ताव राज्य चयन समिति को भेजेगी। राज्य स्तरीय कमेटी 26 से 30 अगस्त के बीच चयन की कार्रवाई करेगी।इसकी प्रक्रिया व भारांक पहले ही तय किए जा चुके हैं। संबंधित शिक्षक अपने आवेदन के साथ 5 मिनट की एक वीडियो क्लिप भी अपलोड करें जिसमें वे अपने कामों का ब्यौरा दें। राज्य चयन समिति शिक्षकों का चरित्र सत्यापन व सामान्य ख्याति के संबंध में डीआईओएस से प्रमाणपत्र लेगी और आपराधिक पृष्ठभूमि के संबंध में एलआईयूी से जांच कर रिपोर्ट लेगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा सरिता तिवारी ने बुधवार को बताया कि आवेदन केवल आनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किए जाएंगे। इसमें दिक्कत आने पर हेल्पलाइन नं-9369470010 पर संपर्क किया जा सकता है।
94
previous post