लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मदरसों में इस दफा पहली बार 15 अगस्त को पठन-पाठन की समयावधि के दौरान देशभक्ति के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। राज्य के 558 अनुदानित, 16500 से अधिक मान्यता प्राप्त और गैर अनुदानित और आधुनिक मदरसा योजना में संचालित मदरसों व मिनी आईटी आदि में स्वतंत्रता दिवस पर न केवल तिरंगा फहराया जाएगा बल्कि देशभक्तिपूर्ण विविध कार्यक्रम भी होंगे। मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तेखार अहमद जावेद जिले-जिले भ्रमण कर अमृत महोत्सव मनाने की तैयारी का जायजा ले रहे हैं।
116
previous post