शामली। राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच की बैठक रविवार को मोहल्ला पंसारियान स्थित कार्यालय में हुई। इसमें राजस्थान के जालौर में अनुसूचित जाति के आठ वर्षीय छात्र इंद्र मेघवाल की मौत के मामले में आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की गई। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने इस मामले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरा देश शर्मसार है जहां देश प्रगति की बात करता है, दूसरी ओर जातिवाद को मिनी मानसिकता रखने वाले लोग अनुसूचित जाति, गरीब व कमजोर वर्गों से घृणा रखते है। इसके चलते देश में गरीब व कमजोर वर्गों का उत्पीड़न निरंतर बढ़ रहा है। संगठन के अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उक्त शिक्षक को बरत कर हत्या का मुकदमा दर्ज कराए जाने तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाए जाने की भी मांग की।
128