Fake Universities List 2022 : दिल्ली में 08 ओर यूपी में 07 यूनिवर्सिटी फर्जी, देखें नाम , UGC ने जारी की सूची
नई दिल्ली, Fake Universities List 2022: यूजीसी ने देश भर की फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी कर दी है। यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन (University Grants Commission) ने देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित फेक विश्वविद्यालयों की सूची आधिकारिक वेबसाइट https://www.ugc.ac.in/ पर अपलोड कर दी है। इनमें देश की राजधानी दिल्ली में 8 और महाराष्ट्र, कर्नाटक में 1 और केरल में भी एक है। अब ऐसे में, जो भी स्टूडेंट्स ये सूची देखना चाहते हैं, वे पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा, चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से भी यह सूची की जांच कर सकते हैं।
ये हैं दिल्ली की फेक यूनिवर्सिटीज
1.ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज, राज्य सरकार विश्वविद्यालय, कार्यालय ख. नंबर 608-609, 1″संत कृपाल सिंह पब्लिक ट्रस्ट बिल्डिंग, बीडीओ कार्यालय के पास, अलीपुर, दिल्ली-11003
2.कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज, दिल्ली
- संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय, दिल्ली
- वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- एडीआर-केंद्रित न्यायिक विश्वविद्यालय, एडीआर हाउस, 8जे, गोपाल टॉवर, 25, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली – 110008
6.भारतीय विज्ञान और इंजीनियरिंग संस्थान, नई दिल्ली
- विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर Self-employment, India” रोज़गार सेवासदन, 672, संजय एन्क्लेव,. जीटीके डिपो, नई दिल्ली – 110 033
8.आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (आध्यात्मिक विश्वविद्यालय), 351-352, चरण- I, ब्लॉक-ए, विजय विहार, रिठाला, रोहिणी, दिल्ली – I l0 085।
ये हैं यूपी की फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची
गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद (यूपी)
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर
नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल अलीगढ़ (यूपी)
भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन,, फैजाबाद रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
ये हैं ओडिशा के फर्जी संस्थान
नवभारत शिक्षा परिषद, अनुपूर्णा भवन, प्लॉट नंबर 242, पानी टंकी रोड, शक्ति नगर, राउरकेला -769 014
नार्थ ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (North Orissa University of Agriculture & Technology) यूनिवर्सिटी रोड बारीपदा, जिला मयूरभंज, ओडिशा – 7 57 003