कानपुर, नाराज अभिभावकों को बच्चों डांटते समय अक्सर कहते सुना होगा कि स्कूल में पढ़ने जाते हो या घास छीलने…। ये बात पैरेंट्स भले ही नाराजगी में कहते हों लेकिन शहर के एक स्कूल में यह हकीकत बनकर सामने आया है। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल के अंदर बच्चे घास छीलते और सफाई करते नजर आ रहे हैं।
पनकी क्षेत्र में गंगागज स्थित प्राथमिक विद्यालय बुधवार को उस समय चर्चा में आ गया, जब वहां का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया के सोशल प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो गया। इसमें बच्चों को स्कूल की सफाई के काम में लगाया है, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल किया है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बच्चे विद्यालय परिसर में साफ सफाई कर रहे हैं। कोई बच्चा परिसर में खड़ी घास को काटते हुए दिखाई दे रहा है तो कुछ बच्चे झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही विद्यालय के शिक्षक नजर नहीं आ रहे हैं। जागरण डाट काम वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार ने प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पनकी गंगागंज का एक वीडियो संज्ञान में आया है जो उच्च प्राथमिक स्कूल पनकी गंगागंज का है। जिसमें कुछ बच्चे स्कूल में सफाई कराई जा रही। अभी वीडियो की जांच की जाएगी और जो भी दोषी हाेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।