लखनऊ,। यूपी कॉडर की वरिष्ठ आईएएस अफसर रेणुका कुमार ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए केंद्र सरकार को आवेदन किया है। उन्होंने तत्कालिक प्रभाव से वीआरएस देने की मांग की है। संघ लोक सेवा आयोग ने यूपी सरकार को इसकी जानकारी दी है। वीआरएस मांगने वाली रेणुका एक हफ्ते में तीसरी अफसर हैं।
रेणुका कुमार वर्ष 1987 बैच की आईएएस अफसर हैं। वह केंद्र में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सचिव के पद पर तैनाती थीं। वह यूपी से 30 जून 2021 को केंद्र गई थीं। बीते माह 28 जुलाई को अचानक उन्हें यूपी के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया। बताते हैं इसके बाद ही उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया है। वह यूपी में वह महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं। उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वास पात्रों में माना जाता रहा है। उनके वीआरएस मांगने के पीछे कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। पहली उन्होंने नाराजगी के चलते वीआरएस मांगा है और दूसरी उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। यह भी चर्चा है कि वह सक्रिय राजनीति में भी आ सकती हैं। रेणुका कुमार से पहले यूपी कैडर के दो आईएएस ने भी वीआरएस के लिए आवेदन किया था।
आईएएस सारिका
छुट्टी पर, एडी को प्रभार
निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार (आईसीडीएस) डा. सारिका मोहन के अवकाश पर जाने के बाद इसका अतिरिक्त प्रभार अपर निदेशक कपिल सिंह को दे दिया गया है। सारिका 45 दिनों की अवकाश पर विदेश जा रही हैं।