एपीओ की प्रारंभिक परीक्षा 21 अगस्त 2022 को प्रदेश के दो शहरों प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित की गई थी। एपीओ के 69 पदों पर भर्ती के लिए 64100 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और इनमें से 33315 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 23 सितंबर को जारी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में 1079 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था, जो अब मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के अनुसार अभ्यर्थियों को फॉर्म सेट ऑनलाइन भरने हैं और फीस भी ऑनलाइन जमा होगी। आवेदन में त्रुटि होने पर एक बार संशोधन का मौका मिलेगा।
यह प्रक्रिया 12 अक्तूबर तक पूरी कर लेनी है। इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म सेट मुद्रित कर समस्त संलग्नकों के साथ 19 अक्तूबर को शाम पांच बजे तक या इससे पहले पंजीकृत डाक से भेजना है या आयोग के पूछताछ काउंटर पर जमा करना है।