वाराणसी, । परिषदीय स्कूलों के साथ विभिन्न समुदायों के बच्चों में पढ़ने की आदत लगाने के लिए शुक्रवार को मोबाइल लाइब्रेरी वैन रवाना की गई। रूम- टु-रीड इंडिया ट्रस्ट और बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से रीडिंग कैंपेन-2022 के तहत सारनाथ स्थित डायट से मोबाइल लाइब्रेरी वैन का शुभारंभ हुआ। यह नगर क्षेत्र और विभिन्न विकास खण्डों के विद्यालयों के बच्चों को पढ़ने लिए प्रोत्साहित करेगी।
डायट की वरिष्ठ प्रवक्ता दीपिका ने लाइब्रेरी वैन को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न विकास खण्डों व नगर क्षेत्र के लिए रवाना किया। इस वर्ष के रीडिंग कैंपेन की थीम है ‘पढ़ना जहां समानता वहां। मोबाइल वैन से बच्चों में कहानी सुनाने, किताब पढ़ने की आदत डालने के साथ चित्रकला और क्राफ्ट जैसी गतिविधियां भी कराई जाएंगी। बच्चों और समुदाय में पाठ्य पुस्तकों के साथ बाल साहित्य पढ़ने की रुचि को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट से बृजेश सिंह और डायट की नीलिमा राय, नगमा परवीन, डॉ. हरगोविन्द पुरी, लालधारी यादव, डॉ. प्रिंस आदि मौजूद रहे। कंपोजिट विद्यालय सारनाथ के शिक्षकों व बच्चों ने कहानी सुनने के सत्र में प्रतिभाग किया।