मुरादाबाद के कांठ में शनिवार को शिक्षामित्र द्वारा आर्थिक तंगी के चलते ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने पर छजलैट ब्लॉक के शिक्षामित्रों ने बैठक में मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सभी शिक्षकों ने सहयोग राशि एकत्रित कर मृत शिक्षामित्र के परिजनों की मदद का संकल्प लिया। ग्राम मिर्जापुर बेला निवासी शिक्षामित्र कौशल सिंह ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि जेब से सुसाइड नोट मिला है जिसमें आर्थिक तंगी से परेशान होना बताया गया है। छजलैट ब्लॉक के शिक्षामित्रों ने बैठक आयोजित कर दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि सब लोग मिलकर सहयोग राशि एकत्र कर मृतक के परिजनों की मदद करेंगे। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर सिंह, पवन नागर, सुभाष कुमार, सुनीता, अरविंद कुमार, सुखपाल सिंह, राधेश्याम, नरेंद्र, प्रताप सिंह, समता रानी, सतवीर सिंह, डीके सिंह, बृजेश, ममता, अकरम आदि उपस्थित रहे।
91