प्रयागराज : राजकीय इंटर कालेज के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) से चयनित 1340 प्रवक्ताओं को अब तक कालेज आवंटन नहीं किया गया है, जबकि इनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन पिछले महीने हुआ। ऐसे ही राजकीय हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक के खाली 286 पदों के सापेक्ष 237 शिक्षकों को पदोन्नत किया गया है। शिक्षक से प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नत हुए करीब ढाई महीने हो गए, लेकिन इनको भी स्कूलों में तैनाती नहीं दी गई है। तैनाती के लिए शिक्षक लगातार मांग कर रहे हैं।
राजकीय इंटर कालेजों में 16 विषयों के 1340 प्रवक्ता पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 13 मार्च, 2020 को कराई गई थी। लिखित परीक्षा के आधार पर प्रवक्ताओं का चयन किया गया। चयनितों की सूची निदेशालय में है, लेकिन अब तक इनको कालेज आवंटित नहीं किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के एडी राजकीय कृष्ण कुमार गुप्ता का कहना है कि आयोग से चयनित प्रवक्ताओं को कालेज आवंटन जल्द किया जाएगा। कुछ दिनों में आनलाइन विकल्प को लिंक जारी किया जाएगा। कालेज आवंटन की प्रक्रिया आनलाइन होगी। वहीं, चयनित प्रधानाध्यापकों की सूची तैयार है। शासन से आदेश मिलते ही उनको तैनाती दे दी जाएगी।