मैनपुरी, पाठशाला बंद होने पर समस्त स्टाफ को चेतावनी के बाद भी सुधार नहीं हुआ। पाठशाला के सभी शिक्षक बराबर मनमानी करने पर उतारू हैं। शिकायत पर पुन विद्यालय का निरीक्षण हुआ तो फिर से विद्यालय बंद मिला। लापरवाही पर बीएसए ने पाठशाला के पूरे स्टाफ का वेतन रोक दिया है। मामला मैनपुरी विकासखंड क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय देवपुर भरथरा से जुड़ा है।
खंड शिक्षाधिकारी नीरजा चतुर्वेदी ने आईजीआरएस पोर्टल पर हुई शिकायत के बाद देवपुर भरथरा पाठशाला का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के समय शिक्षिका अल्का शाक्य उपस्थित मिलीं लेकिन अन्य कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। बीईओ ने अनुपस्थित स्टाफ को चेतावनी जारी कर भविष्य में इस प्रकार की पुनावृत्ति न होने के निर्देश दिए थे। लेकिन 20 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे शिकायतकर्ता ने व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो भेजा। जिसमें विद्यालय बंद पाया गया। विद्यालय में कार्यरत स्टाफ द्वारा पढ़ाई में कोई रुचि नहीं ली जा रही। बीईओ की संस्तुति पर बीएसए दीपिका गुप्ता ने विद्यालय के पूरे स्टाफ 9 शिक्षक कर्मचारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया है।