बागपत। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से 50 फीसदी कोटा मांगने वाले विद्यालय की जांच करने के लिए अधिकारी पहुंचे, तो वहां ताला लटका मिला। वहां आसपास जानकारी करने पर अधिकारियों को बताया कि विद्यालय में शिक्षण कार्य नहीं होता है। इसकी जांच रिपोर्ट अधिकारी अल्पसंख्यक आयोग को भेजेंगे।
पिलाना गांव में स्थित एक संचालक ने विद्यालय के संचालक अल्पसंख्यक आयोग में आवेदन कर 50 फीसदी कोटा देने की मांग को थी विद्यालय के संचालक ने आवेदन करते हुए दावा किया था कि विद्यालय में 50 फीसदी बच्चे अल्पसंख्यक पढ़ाए जा रहे हैं और 15 शिक्षक तैनात हैं।
अल्पसंख्यक आयोग की तरफ से रिपोर्ट मांगी जाने पर सोमवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम और वरिष्ठ सहायक जांच करने पहुंचे। जहां विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लटका मिला। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम ने बताया कि अल्पसंख्यक कोटा मांगने वाले विद्यालय में ताला लटका होने और छात्र-छात्राएं नहीं मिलने की रिपोर्ट अल्पसंख्यक आयोग को भेज दी जाएगी।