चित्रकूट। ब्लाक संसाधन केंद्र कवी में चल रहे पहले बैच का तीन दिवसीय सेल्फ स्ट्रीम एवं बाड़ी कांफिडेंस प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने प्रमाणपत्र दिया। इसमें 44 शिक्षक, शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण लिया।
खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने कहा कि छात्र और छात्राओं के बीच लैंगिक समानता विकसित करें। शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते है। यदि सभी शिक्षक चाहेंगे तो ग्रामीण क्षेत्रों में अभिभावकों, जन
सामान्य में बालक और बालिकाओं के लिए प्रगति का अवसर उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की असमानता नहीं होगी बताया कि दूसरे बैच का प्रशिक्षण 19 से 21 सितंबर तक होगा। प्रशिक्षक के रूप में प्राथमिक विद्यालय शिवमंगल का पुरवा के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर के प्रधानाध्यापक जानकी शरण त्रिपाठी, सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय लोढ़वारा गिरीशचंद्र मिश्रा भी रहे।