भर्ती परीक्षा में चार विषयों का बदलेगा परिणाम
किसमें कितने पद
100 अर्थशास्त्रत्त्
74 संस्कृत
96 गणित
23 शारीरिक शिक्षा
● विज्ञापन संख्या 50 में सामने आई गड़बड़ी
● जांच कमेटी गठित, एक प्रश्न के अंक नहीं जोड़े
डेढ़ साल बाद बीईओ भर्ती का कटऑफ जारी
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षाधिकारी भर्ती 2019 का अंतिम परिणाम घोषित होने के डेढ़ साल बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों का कटऑफ और प्राप्तांक मंगलवार को घोषित कर दिया। परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के अनुसार कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट http// uppsc. up. nic. in पर 27 सितम्बर तक उपलब्ध रहेंगे।
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 50 के तहत की गई असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के चार विषयों का परिणाम बदलेगा।
हाईकोर्ट ने महेन्द्र कुमार वर्मा और विनोद कुमार पाल की याचिकाओं पर 15 व 16 सितंबर को क्रमश असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्रत्त् व संस्कृत के परिणाम संशोधित करने का आदेश दिया है। दोनों अभ्यर्थियों का परिणाम तैयार करते समय एक-एक प्रश्न के अंक जोड़े नहीं गए थे। यही गलती असिस्टेंट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा और गणित विषयों के परिणाम में हुई है और इन दोनों विषयों को लेकर भी हाईकोर्ट में याचिकाएं दी गई हैं।
सूत्रों के अनुसार आयोग ने इन त्रुटियों की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। जांच के बाद संशोधित परिणाम घोषित किया जाएगा।