ज्ञानपुर, बीआरसी ज्ञानपुर में निपुण भारत मिशन के तहत चल रहा प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हो गया। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्राथमिक कक्षा विशेषता के विषय में जानकारी दी गई। सातवें बैच का चौथे दिन समापन हो गया। छह बैचों का प्रशिक्षण 19 अगस्त से शुरु हुआ था जो समाप्त हो गया।
विकास खंड ज्ञानपुर के परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों को योगेश कुमार मौर्य, संतोष सिंह, संदीप कुमार, सर्वेश कुमार व डा. पूजा ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक योगेश व संदीप कुमार ने गणित विषय को प्राथमिक कक्षाओं व विशेषता कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाया जाए ताकि निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। गणित विषय में उपयोग होने वाले गणित किट, पोस्टर आदि का विस्तृत व्याख्या दी गई। संतोष सिंह व डा. पूजा मिश्रा ने भाषा मे आंकलन, भाषा की वार्षिक, साप्ताहिक, दैनिक शिक्षण योजना पर चर्चा की। इस मौके पर प्रतीक मालवीय, अरुण, अनिल भट्ट, रत्नेश सिंह, प्रकाश कुमार, अंजनी पाठक, रीना यादव, अरविंद शुक्ला आदि रहे।