कासगंज। जिले District के 3313 रसोइयों के लिए खुशखबरी khushkhabri hai है। उन्हें अब बढ़ा मानेदय manday मिलेगा। उनके खातों account में अब 2000 रुपये के हिसाब से मानेदय manday भेजा जाएगा। शासन Government ने जिले को 65.5 लाख lakh रुपये का बजट उपलब्ध कराया है। शासन Government से कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन योजना yojna संचालित की जा रही है।
जनपद District में 1.77 लाख बच्चे इस योजना Yojna का लाभ ले रहे हैं। इन बच्चों को भोजन बनाने का जिम्मा जिले की 3313 रसोइयों पर है। मार्च माह तक इन रसोइयों को 1500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से मानदेय manday दिया जाता था।
शासन ने मानदेय manday तो काफी समय पहले बढ़ाने की घोषणा कर दी थी। लेकिन इसका भुगतान नहीं हो पा रहा है। अप्रैल April माह mahine से रसोइयों को मानदेय manday भी नहीं दिया गया।
जिससे वे मानदेय manday को लेकर काफी चिंतित थे। शासन ने बढ़ी धनराशि के हिसाब से रसोइयों को मानदेय देने के लिए बजट उपलब्ध करा दिया। इस बजट से कासगंज नगर, कासगंज ब्लॉक एवं सोरों नगर में अप्रैल और जुलाई माह का मानेदय दिया जाएगा। जबकि सोरों, सहावर, गंजडुंडवारा, पटियाली, सिढ़पुरा, अमांपुर ब्लॉक की रसोइयों को अप्रेल माह के मानदेय का भुगतान होगा। बजट Budget मिलने के बाद विभाग vibhag ने रसोइयों के खातों में मानेदय भेजने के लिए अपनी तैयारियां शुरु की हैं। रसोइयां गीता, रानी आदि का कहना है कि काफी दिनों से बढ़ा हुआ मानदेय manday मिलने की प्रतीक्षा थी। शासन से मानदेय manday बढ़ा दिए जाने से खुशी है।