लखनऊ। अब राजकीय हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों के अंग्रेजी के शिक्षकों को भी अंग्रेजी बोलने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए स्पोकन इंग्लिश का ऑनलाइन कोर्स कराया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. सरिता तिवारी ने सभी डीआईओएस को आदेश जारी करते हुए ऐसे अध्यापकों की संख्या मांगी है। यह कोर्स दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन किया गया है। आंग्ल भाषा संस्थान के इस कोर्स को एलटी ग्रेड शिक्षकों व प्रवक्ताओं के लिए अनिवार्य है।
211