लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा है कि देर से जवाब भेजने वाले अधिकारियों को सरकार चेतावनी दे अन्यथा अब खुद अध्यक्ष पीठ से इस बारे में व्यवस्था देंगे। सदन में शून्य काल में यह मामला सपा के मनोज पांडेय ने उठाते हुए कहा कि देखने में आया है कि यहां से सदस्यों द्वारा मांगी गई सूचनाओं पर जवाब अधिकारी बहुत देर से भेजते हैं।
116
previous post