लखनऊ के संतोष ने स्कूल का कायाकल्प किया
लखनऊ। गोसाईंगंज के सलौली प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक संतोष कुमार का चयन राज्य पुरस्कार के लिए हुआ है। खुद के प्रयास से कॉन्वेंट स्कूल की तर्ज पर प्राथमिक स्कूल का कायाकल्प किया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार बच्चों के लिए समर्पित है। संतोष का कहना है कि वर्ष 2015 में स्कूल ज्वाइन करने के बाद खुद के प्रयास से स्कूल का सौन्दर्यीकरण कराया। बच्चों के बैठने के लिए बेंच और मेज का बंदोबस्त किया। बिजली के उपकरण जुटाए। कोरोना कॉल में जब स्कूल बंद थे। उस समय स्कूल आपके द्वार अभियान के तहत गांव के मोहल्लों में कक्षाएं लगाकर बच्चों को पढ़ाया।
लखनऊ, । शासन ने बेसिक शिक्षा में दिए जाने वाले राज्य शिक्षक पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। वर्ष 2021 के इन पुरस्कारों के लिए सभी 75 जिलों से एक-एक का चयन किया गया है। इनमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक शामिल हैं। पांच सितंबर को पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने शुक्रवार को देर शाम शिक्षा निदेशक (बेसिक) को पत्र भेजकर पुरस्कारों की सूची को अनुमोदन दिए जाने की जानकारी दी। पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों में अंबेडकनगर से दिलीप कुमार सिंह, अयोध्या से मनीष देव, बहराइच से पूरन लाल, बलरामपुर से श्रीराम हरिजन, बाराबंकी से दिनेश कुमार वर्मा, लखनऊ से संतोष कुमार आदि शामिल हैं।