बरेली: बच्चों के बीच हुए झगड़े से गुस्साए दबंग ने शनिवार को स्कूल में घुसकर छात्र की पिटाई की। छात्र के पिता ने इसकी शिकायत दबंग के चाचा से की। इस पर गुस्साए दबंग ने छात्र के चाचा को भी बुरी तरह पीटा। छात्र के पिता ने दबंग पर कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।
हाफिजगंज थानाक्षेत्र के भटपुरा जागीर निवासी सूरजपाल का बेटा योगेश गांव के ही प्राइमरी स्कूल में कक्षा चार का छात्र है। उनका आरोप है कि चार दिन पहले उनके बेटे का दबंग के बेटे से झगड़ा हो गया था। इंटरवेल होने पर छात्र ने इसकी जानकारी पिता को दी तो वह विद्यालय आ धमका। उसने दूसरे छात्र को डंडे से खूब पीटा। पीड़ित छात्र के पिता ने इसकी शिकायत शिक्षकों से की तो उन्होंने समझौता कराने की बात कहकर उन्हें टरका दिया। इसके बाद उन्होंने फोन पर दबंग के चाचा से शिकायत की। इससे गुस्साए दबंग ने शनिवार को छात्र के चाचा की पिटाई कर दी। घटना की तहरीर छात्र के पिता की ओर से थाना हाफिजगंज में दी गयी है।