उन्नाव माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज से चयनित टीजीटी और पीजीटी के शिक्षक पिछले छह माह से मानदेय के लिए डीआईओएस कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। गुरुवार को । शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय में धरना दिया।
शिक्षकों का कहना है कि पहले तो उन्हें स्कूल में प्रबंधक नियुक्ति ही नहीं दे रहे थे। इस पर वह पहले मुख्यमंत्री फिर डीएम से मिले तब सात अप्रैल 2022 की कार्यभार ग्रहण कराया गया उसके बाद भी जिन स्कूलों में उनकी नियुक्ति होनी थी, वहां पर नहीं हुई। बाद में डीआईओएस ने राजकीय स्कूलों में शैक्षणिक कार्य के लिए भेज दिया।
छह महीने बीत चुके है अभी तक उन्हें मानदेय नहीं मिल पाया है। धरना देने वालों में राजितराम, सौरभ मिश्रा, ज्ञानेंद्र कुमार, रमनदीप सिंह मौतचंद्र, बृजेश दिवेदी, राजेंद्र प्रसाद, निशाकांत गुप्ता, लुकमान, अखिलेश कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे। डीआईओएस रविशंकर ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने सदन में कहा है कि तदर्थ शिक्षक का वेतन दिया जाना है। ऐसे में पहले से कार्यरत तदर्थ और आयोग से चयनित एक ही विषय के शिक्षक को एक साथ वेतन कैसे दिया जा सकता है अगर दोनों के वेतन निकलते हैं तो रिकवरी भी डीआईओएस से ही होगी। उच्चाधिकारियों से बात चल रही है। जल्द ही कोई निर्णय निकलेगा।