महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ0 प्र0 महोदय के निर्देशानुसार covid के कारण उत्पन्न *लर्निंग गैप को समाप्त* करने और *निपुण भारत लक्ष्य की संप्राप्ति* के उद्देश्य से दि० *1.8.2022* से कक्षा 1 2,3 मे *नवीन आधार शिला संदर्शिकाओं (T.G.)* मे उल्लिखित शिक्षण योजनाओं के अनुसार भाषा गणित का शिक्षण किया जायेगा। इन संदर्शिकाओं मे भाषा और गणित की कक्षा 1,2,3 के लिए *22 सप्ताह* की कार्य योजनाएं दी गयी है।
तत्क्रम में, *9th सप्ताह* की शिक्षण योजनाएं p.d.f. के रूप में प्रेषित की जा रही है।
*भाषा/ गणित की शिक्षण योजना* निम्नवत रहेगी।
*भाषा शिक्षण*
वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार भाषा शिक्षण का *नवां सप्ताह* सावधिक आकलन के लिए निर्धारित है। इस सप्ताह पहले 2 दिन तीनों कालांशो में *डिकोडिंग से संबंधित आकलन* किया जाएगा। जिसके लिए वर्क बुक में पेज निर्धारित/ PDF में संलग्न है। वर्क बुक उपलब्ध ना होने की दशा में उक्त पेज का प्रतिरूप ब्लैक बोर्ड पर बनाकर बच्चों से उत्तर प्राप्त करना है। *तीसरे दिन* प्रथम कालांश में मौखिक भाषा का आकलन होगा तथा दूसरे और तीसरे कालांश में डिकोडिंग आकलन के आधार पर बच्चों का समूहीकरण किया जाएगा अर्थात 50% से कम अंक पाने वाले बच्चों के लिए ग्रुप 01 तथा 50% से अधिक अंक पाने वालों का ग्रुप 02 होगा। इस प्रकार से *चौथे दिन से (max)* आवश्यकतनुसार प्रथम कालांश में मौखिक भाषा विकास शिक्षण तथा दूसरे+ तीसरे कालांश में ग्रुप 01 के बच्चों का रिमिडी अल तथा ग्रुप 02 के बच्चों का रिवीजन व अभ्यास कार्य कराया जाएगा। सावधिक आकलन का *अभिलेखीकरण भी किया जायेगा* जिसका प्रारूप संलग्न है।
*गणित शिक्षण* के लिए (पूर्ववत) प्रतिदिन (कक्षा 1,2,3) में 3 कालांश निर्धारित किए गये है। जिसमे *प्रथम कालांश* अवधारणात्मक प्रकरण *द्वितीय कालांश* अभ्यास पत्रको / वर्कबुक पर कार्य *तृतीय कालांश*-अभ्यास गतिविधियाँ, पर कार्य किया जाएगा प्रत्येक सप्ताह शुरू के 4 दिन अनुदेशातमक/LO based कार्य 5th दिन समेकन v आकलन 6th दिन पुनरावृत्ति/उपचारात्मक शिक्षण किया जायेगा। शुरू के 4 दिनों में से 3 दिन का कन्टेंट P-D.F मे उपलब्ध है। 3 कालांशों का कंटेंट स्वयं शिक्षक को तय करना होगा।
*9th सप्ताह कबसे शुरू होगा*
यहाँ पर सप्ताह का आशय 6 कार्यदिवसो से है।(सोम…..शनि से नही) 9th सप्ताह 6+6+6+6+6+6+6+6 = *48 दिन संदर्शिका आधारित शिक्षण पूर्ण* होने पर शुरू होगा। अर्थात शुरू करने की तिथि सबकी अलग हो सकती है परंतु निश्चित होगी। डायरी भरते हुए शिक्षण करे, भ्रम की स्थिति नही रहेगी।
*हम बनायेगे निपुण प्रदेश*
*धन्यवाद*,