लखनऊ।
आयुर्वेद विभाग में अवकाश को लेकर अजब-गजब आदेश निकाला गया है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा कि किसी भी प्रकार का अवकाश लेने से एक दिन पहले मानव संपदा पोर्टल पर उसे अपडेट करना होगा।
लखनऊ में आयुर्वेद और यूनानी की डिस्पेंसरी का संचालन हो रहा है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सुनीता सिंह की तरफ से 26 सितंबर को छुट्टी के संबंध में आदेश जारी किया गया। पत्र में कहा गया है कि अक्सर डॉक्टर-कर्मचारी अचानक वॉट्सएप ग्रुप पर छुट्टी संबंधी प्रार्थना पत्र डाल देते हैं। इस अवकाश का जिक्र व्यक्तिगत पत्रावली व सेवा पुस्तिका में नहीं हो पाता है। लिहाजा जब तक अवकाश की अनुमति न मिल जाए तब तक अवकाश न लें। बिना इजाजत अवकाश पर जाने से अस्पताल का काम प्रभावित होता है। अवकाश की सूचना एक दिन पूर्व मानव संपदा पोर्टल पर प्रार्थना पत्र अपलोड़ करें। साथ ही प्रार्थना पत्र को कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। उधर, डॉक्टर-कर्मचारियों का कहना है कि आकस्मिक अवकाश की दशा का उल्लेख एक दिन पूर्व कैसे हो सकता है।