स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय में घुसकर हंगामा व बंधक बनाने का मामला
महोबा ब्लॉक चरखारी के कंपोजिट विद्यालय रमपुरा कदीम में स्वतंत्रता दिवस पर हंगामा कर प्रधानाध्यापक को बंधक बनाने के मामले में कार्रवाई न होने पर शिक्षक संघ में नाराजगी है। संगठन पदाधिकारियों ने एएसपी आरके गौतम को ज्ञापन देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नवीन गुप्ता के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे थे। इस दौरान गाँव का दबंग साथियों के साथ वहां आ गया और प्रबंध समिति के अध्यक्ष व प्रधानाध्यापक बृजेश दीक्षित के साम गाली-गलौज कर हंगामा करने लगा। विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
आरोप है कि दबंगों ने करीब दो घंटे तक प्रधानाध्यापक को कार्यालय में बंधक बनाए रखा। कोतवाली चरखारी में तहरीर देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिक्षकों
ने मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। अपर एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में महामंत्री राजीव तिवारी, ओमप्रकाश दीक्षित, रमाकांत मिश्रा, शशभूषण त्रिपाठी, विकास पचौरी, पंकज नगायच आदि शिक्षक मौजूद रहे।