लालगंज बहुआरा ग्राम पंचायत के सात प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को बीआरसी मुरली छपरा पर बुलाया गया। सोमवार को मिड-डे मील से जुड़े अभिलेखों की जांच एडी बेसिक ने की।
बहुआरा गांव निवासी भृगुनाथ सिंह ने 2021 में दो कंपोजिट विद्यालय, चार प्राथमिक विद्यालय और एक उच्च प्रथममिक विद्यालय मैं छात्र-छात्राओं का मध्याहन भोजन वितरित नहीं करने और अनाज चोरी का आरोप लगाया था। इस मामले में उपजिलाधिकारी मेरिया और बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया की टीम ने जांच की थी गड़बड़ी मिलने पर ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इससे असंतुष्ट होने पर एडी बेसिक आजमगढ़ से दुबारा शिकायत की गई।
जांच करने एडी बेसिक मनोज मित्रा सोमवार को बीआरसी मुरली छपरा पहुंचे सभी प्रधानाध्यापकों और शिकायतकर्ता को भी बीआरसी पर बुलाया गया। एडी बेसिक ने बताया कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि प्रधान को सजा दिलाने के लिए प्रधानाध्यापकों ने मुखर होकर बयान नहीं दिया।
प्रधानाध्यापकों को मुखर होकर बयान देना चाहिए। इस मामले में प्रधानाध्यापक कहीं से दोषी प्रतीत नहीं हो रहे हैं।