हरदोई में शिक्षा shiksha के मन्दिर mandir की संज्ञा से नवाजे जाने वाले विद्यालय Vidyalaya अब युद्ध के अखाड़े मे तब्दील होते दिखाई दे रहे है। आये दिन स्कूलों school मे शिक्षको techer के मध्य विवाद बढते जा रहे है। अभी हाल ही मे भरावन ब्लाक के एक विद्यालय मे शिक्षिका बीईओ BIO विवाद का लावा अभी ठंडा न हो सका तभी विकास खण्ड कोथावां के एक संविलियन विद्यालय Vidyalaya मे शिक्षकों teachers के बीच विवाद का एक नया जिन्न निकल आया है।विकास खण्ड कोथावां के संविलियन विद्यालय Vidyalaya अटिया मझिगवां मे प्रधानाध्यापक Headmaster शिव मूर्ति त्रिपाठी व सहायक अध्यापक सत्येंद्र सिंह के मध्य उपस्थिति को लेकर बखेड़ा खडा हो गया है।
विवाद के सन्दर्भ मे जानकारी information देते हुये स्कूल school के प्रभारी इन्चार्ज शिव मूर्ति त्रिपाठी ने बताया कि सहायक अध्यापक सत्येंद्र सिंह की बीएलओ BLO ड्यूटी Duty लगी हुई है। ऐसे मे हाजिरी रजिस्टर मे बीएलओ BLO लिखकर महीनों mahine से गायब रहे है। कभी कभार स्कूल school आने पर रजिस्टर से बीएलओ BLO मिटाकर अपने हस्ताक्षर कर देते है।
उन्होंने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो सहायक अध्यापक उन्हे रिटायर्ड फौजी बताकर अभद्र भाषा मे गाली गलौज करते हुए जेल भिजवाने की धमकी देते है। उन्होने बताया कि इस अध्यापक की वजह वह मानसिक रूप से बीमार हो गये है। स्कूल school मे बच्चों की पढाई पूरी तरह चौपट हो रही है। वही प्रधान अध्यापक शिव मूर्ति त्रिपाठी द्वारा सहायक अध्यापक teacher सत्येंद्र सिंह पर लगाए जा रहे आरोपों पर शिक्षामित्र नम्रता सिंह वा संतोष कुमार ने भी गवाही रूप में हाँही भरी। इसकी शिकायत बीईओ से लिखित रूप मे की गयी है। इधर विवाद के सन्दर्भ मे बीईओ BIO अजीत प्रताप सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला सज्ञान मे है। मौके पर जांच की गयी है। सहायक अध्यापक का बयान नही मिला है। उनसे पूछताछ के बाद कार्यवाही की जायेगी।