सिद्धार्थनगर:- बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने सोमवार को तीन फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी । अपने ही नाम के दूसरे शिक्षक की मार्कशीट पर जिले में नौकरी कर रहे दो फर्जी शिक्षकों एवं फर्जी टीईटी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे एक शिक्षक की सेवा समाप्त की गई है । इस मामले में बीएसए ने तीनों के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारियों को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं ।
खुनियांव ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हिलंगी नानकार में तैनात सहायक अध्यापक राधेश्याम तिवारी के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई । असली राधेश्याम तिवारी गोंडा जिले के वजीरगंज में प्राथमिक विद्यालय कोठाखास में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात है , जबकि उनके प्रमाणपत्र पर जिले में राधेश्याम तिवारी नौकरी कर रहा था । इसका खुलासा एसटीएफ की जांच में हुआ है ।