श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता देने का सरकार का कोई विचार नहीं है। उन्होंने दावा किया कि सरकार हर हाथ को रोजगार देने के लिए संकल्पित है। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।
राजभर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के सवाल का जवाब दे रहे थे। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता समस्या का स्थायी समाधान नहीं है। यूपी में बेरोजगारी की दर सबसे कम है।
उन्होंने कहा कि सेवा मित्र पोर्टल लॉन्च किया है, भविष्य में इसके जरिये सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार मिलेगा।