समय से विद्यालय न पहुंचने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
ताखा कंपोजिट विद्यालय मूर्चा में शिक्षकों के समय से न पहुंचने और गेट के बाहर बच्चों के प्रार्थना करने के मामले को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को अमर उजाला में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेकर बीईओ ताखा उपेंद्र भारती दींग संकुल पहुंचे। उन्होंने कहा कि समय से विद्यालय न पहुंचने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी।
उन्होंने शिक्षकों के साथ बैठक कर हर हालत में समय से विद्यालय पहुंचने के निर्देश दिए। एआरपी अनिल दुबे, शैलेंद्र यादव, विनय कुमार एवं अनमोल कुशवाहा ने कहा साप्ताहिक गतिविधियां कराते रहें। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए अधिक से अधिक बच्चों का आवेदन करवाएं। निपुण मिशन के तहत सबसे अच्छा कार्य करने वाले प्राथमिक विद्यालय मसूद के प्रधानाध्यापक जितेंद्र यादव की पुरस्कृत किया। संकुल शिक्षक अवधेश सिंह राठौर, सुधीर वर्मा, अजय कश्यप, प्रदीप बाबू, हरिकृष्ण, सीमा दीक्षित, जितेंद्र यादव, चंद्रकांत सुधीर शरण, अवधेश पाल, शशांक सक्सेना, सुबोध यादव, प्रहलाद मौजूद रहे।