सोरांव। शनिवार को एक क्षेत्रीय विद्यालय में पढ़ने गए नौनिहाल को शिक्षक ने पीटा। जिससे भयभीत नौनिहाल ने विद्यालय न जाने का फैसला पिता को बताया। शनिवार को सोरांव थाना क्षेत्रान्तर्गत पिता ने पुत्र के साथ किये गए बदसलूकी के खिलाफ सोरांव थाना में तहरीर दिया है। शनिवार थाना सोरांव अंतर्गत रंजीत कुमार सिंह पुत्र तुलसी राम निवासी रमई पुर थाना सोरांव निवासी ने प्राथमिक पाठशाला जगदीशपुर मेदी ने सोरांव थाना क्षेत्र में नौनिहाल संग हुए बदसलूकी के खिलाफ थाना सोरांव में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कुमार सिंह का कहना है कि मेरा बच्चा जो कक्षा तीन का छात्र है। शनिवार को विद्यालय पढ़ने के लिए गया था तभी पुत्र अनुराग को विद्यालय के टीचर अमृता सिंह ने बैग रखवाकर कमरे में बंद करके बहुत पीटा है।
68