बलरामपुर। बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज गैंड़ास बुजुर्ग उतरौला के स्कूलों का औचक निरीक्षण खंड शिक्षाधिकारियों ने किया।
यह निरीक्षण एक से तीन एवं 14 सितंबर को किया गया। जिसमें एक सितंबर को शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार डॉ. समय प्रकाश पाठक के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय देवरिया मुबारकपुर द्वितीय एवं खंड शिक्षाधिकारी उतरौला सतीश कुमार के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय अगया खुर्द बंद मिला था।शिक्षा क्षेत्र गैंड़ास बुजुर्ग का औचक निरीक्षण तीन सितंबर को खंड शिक्षाधिकारी उतरौला ने किया था। जिसमें प्राथमिक विद्यालय पिपरा बनकट बंद मिला था। 14 सितंबर को खंड शिक्षाधिकारी उतरौला ने प्राथमिक विद्यालय कटरा का निरीक्षण किया था। यह सभी चारों विद्यालय बंद मिले थे। बेसिक शिक्षाधिकारी कल्पना देवी ने बंद विद्यालयों के अध्यापकों व शिक्षामित्रों का वेतन व मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।
बंद विद्यालयों के संबंध में संबंधित शिक्षकों व शिक्षामित्रों से तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। संतोषजनक जबाब न मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।