लखनऊ। प्रदेश में कायाकल्प अभियान के तहत जर्जर विद्यालय भवनों की मरम्मत कराने की कवायद चल रही है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने जर्जर विद्यालयों का ब्योरा न देने वाले सात जिलों सीतापुर, औरैया, बांदा, बदायूं, चंदौली, चित्रकूट व श्रावस्ती जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी है। इसमें कहा गया है कि वह शपथ पत्र दें कि उनके यहां कोई विद्यालय जर्जर नहीं है।
143